17 को गणेश प्रतिमा झांकियों का भव्य प्रदर्शन

17 को गणेश प्रतिमा झांकियों का भव्य प्रदर्शन

अंबिकापुर. प्रति वर्ष की भांति बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 17 सितंबर को भगवान गणेश के प्रतिमाओं की झांकी निकाल कर भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न गणेश पंडालों से भगवान गणेश प्रतिमा की झांकियों के साथ सायं 5 बजे से श्रद्धालु समिति के तत्वाधान में आयोजित दर्शन, पूजन और स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे, तत्पश्चात उन्हें विसर्जन के लिए विदा किया जायेगा। समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर दिन मंगलवार को सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल विवेकानंद चौक अंबिकापुर से नगर के गणेश पंडालों से निकली झांकियां गुजारेंगी। उन्होंने बताया कि गीत-संगीत, पटाखे, पुष्पवर्षा तथा पूजन-आरती के बाद भगवान गणेश के प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए विदा किया जाएगा। अच्छा प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गणेश पंडालों से प्रथम पुरस्कार, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चुने गए झांकियों को क्रमशः 31000/-, 15000/- तथा 11000/- एवं बाल श्रेणी झांकियों में प्रथम 11000/-, 5100/- तथा तृतीय पुरस्कार 2100/- रुपए के साथ स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चुने गए प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार में 3100/, द्वितीय 15000/ तथा तृतीय पुरस्कार में 11000/ नगद स्मृति चिन्ह भेंट किए जायेंगे। साथ हीं अच्छा प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

भारत सिंह सिसोदिया ने गणेश पूजन महा उत्सव दर्शन लाभ के लिए लोगों से अपील किया है।