छत्तीसगढ़

हाथी पखना में विराजमान गणपति धाम की छत निर्माण के लिए 111000 रुपये देने की घोषणा

अंबिकापुर. महामाया धार्मिक उत्थान समिति के मुख्य संरक्षक आदरणीय टीएस सिंहदेव, आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर वरिष्ठ जनों के द्वारा हाथी पखना, गणपति धाम और गर्दन पाठ में पूजा पाठ कर सरगुज़ा वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्राथना की गई। हाथी पखना में स्वयं भू प्रकट श्री गणेश जी वर्तमान में तिरपाल के नीचे विराजमान हैं, उनकी छत निर्माण के लिए महाराज टीएस सिंहदेव ने समिति की ओर से 111000 रुपये देने की घोषणा की। नव निर्मित गणेश भगवान की मंदिर के लिए भी उन्होंने 11000 रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साथ गर्दनपाठ का भी जीर्णोद्धार महामाया धार्मिक उत्थान समिति के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बाल कृष्ण पाठक, महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, हेमन्त सिन्हा, बंटी शर्मा, अरविंद सिंह, प्रमोद चौधरी, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह , संजीव मंदिलवार, संजय सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, भाई चन्द्र प्रकाश, भाई राजू अग्रवाल ,भाई आलोक सिंह, भाई तृप्तपाल धंजल, भाई बाबु सोनी, भाई सतीश बारी, आशीष जैसवाल, भाईअमित रिंकू, अमित गुप्ता ,सरपंच भाई विश्राम कुजूर, भाई राजू चिरे और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button