छत्तीसगढ़

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पंचायत कर्मी से मिली भगत कर ग्रामीण के द्वारा अवैध रूप से अटल आवास निर्माण किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

सरगुजा. लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोरजा में एक ग्रामीण के द्वारा शासकीय भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पंचायत कर्मी से मिली भगत कर अवैध रूप से अटल आवास निर्माण किए जाने को लेकर 15 अक्टूबर दिन बुधवार को ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि ग्राम कोरजा निवासी शिवराम यादव पिता धनुकधरी यादव ,चुन्नीलाल यादव पिता शिवराम यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर पूर्व में दो बार अटल आवास का निर्माण कार्य कर चुका है एवं वर्तमान में नया निर्माण कार्य कर रहा है।लगातार इनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसमें पंचायत कर्मियों की पूर्ण रूप से संलिप्तता है। आवास की राशि अहारित करने के लिए पंचायत द्वारा अधिकृत कर्मचारियों द्वारा जिओ ट्रैकिंग एवं लेआउट दिया जाता है तभी आवास की राशि अहांरित होता है जबकि शासन द्वारा किसी भी शासकीय भूमि पर आवास निर्माण नहीं होना है लेकिन पंचायत सचिव एवं हल्का पटवारी से मिली भगत कर लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम वंशराम नेताम को ज्ञापन सौंप निर्माण कार्य पर रोक लगाने मांग कि गई है। गौरतलब के पूर्व में भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अटल आवास निर्माण किए जाने को लेकर तत्कालीन एसडीएम से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत उपरांत जांच करने भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे परंतु लेनदेन कर मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया। अब देखने वाली बात होगी कि क्या शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई की जाती है या फिर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button