छत्तीसगढ़

विधायक ने कहा जल्द ही डॉक्टरों की कमी होगी पूरी

अंबिकापुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को पूरे देश में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा दिवस को लेकर 23 सितंबर दिन सोमवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय वृद्धाजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हुए। राष्ट्रीय वृद्धाजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम का पिता कार्ड विधायक ने शुभारंभ किया। विधायक की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वृद्धजनों का निशुल्क जाच सहउपचार उपरांत दवा का वितरण किया गया तथा विधायक ने वृद्ध जनों और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल का वितरण करते हुए मरीज से उनका हाल जाना और व्यवस्थाओं का ज्यादा लिया इस दौरान ग्रामीणों ने जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं से विधायक राजेश अग्रवाल को अवगत कराया जिस पर विधायक राजेश अग्रवाल ने लखनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आप प्रसाद को समस्याओं का तुरंत निराकरण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहां की एक दो माह के भीतर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। बाद इसके अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नगर के विकास कार्यों के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ओबीसी भाजपा ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल मंडल महामंत्री सतनारायण साहू, दिनेश बारी, तबरेज खान सीएमएचओ डॉक्टर पीएस मार्को ,बीएमओ डॉ ओपी प्रसाद जितेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button