रायपुर में राहजनी की घटना में मृत ईश्वर राजवाड़े के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे छ.ग. कांग्रेस सहप्रभारी सहित अन्य नेता

रायपुर में राहजनी की घटना में मृत ईश्वर राजवाड़े के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे छ.ग. कांग्रेस सहप्रभारी सहित अन्य नेता

अंबिकापुर. रायपुर में राहजनी की घटना में मृत ईश्वर राजवाड़े के परिजनों से मुलाकात करने के लिये कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सहप्रभारी जरिता लैतफलांग आज ग्राम सरई टिकरा गई। सरई टिकरा के ईश्वर राजवाड़े की आज तड़के रायपुर के तेलीबांधा में सार्वजनिक मार्ग पर राहजनी के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वो अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वो कलेक्टर दर पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त था एवं विभाग के अधिकारी को लेकर शासकीय दौरे पर था। परिवार से मुलाकात कर जरिता लैतफलांग उन्हें ढाँढस बंधाया है और परिवार को हर किस्म की सहायता का आश्वासन भी दिया है, उन्होंने मांग की है कि चूंकि ईश्वर राजवाड़े की मौत शासकीय सेवा के दौरान हुई है इसलिए सरकार ईश्वर राजवाड़े के परिवार को मुआवजा देने के साथ ही उसकी पत्नी को उसकी योग्यता अनुसार नौकरी दे एव मृतक के बच्चों के उचित शिक्षा का भी प्रबंध करे। जरिता लैतफलांग के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जे पी श्रीवास्तव , जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह भी ईश्वर राजवाड़े के परिजनों से मुलाकात करने गए थे।