मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट के दर्दनाक हादसे के बाद,क्या मृतकों के परिजनों को मिलेगा न्याय
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में रविवार 8 सितंबर 2024 को हुए दर्दनाक हादसे के बाद जिले सहित प्रदेश भर में इसकी खबर किसी से छुपी नहीं ,इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल जिले के कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए.
दरअसल सरगुजा जिले अंतर्गत दो ऐसे फैक्ट्री है जिसे ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा गया है सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट की विरोध गांव के ग्रामीण कई बार विरोध जताया लेकिन इनकी आवाज दबा दी गई बड़े से बड़े नेताओं मंत्रियों से यह ग्रामीण फरियाद लगाते लगाते थक चुके इसके बावजूद मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम फैक्ट्री खुला ही,यह फैक्ट्री पहले छोटे स्तर पर खोली गई इसके बाद अब बड़े आकार दे दी गई है. वही इस फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर 8 सितंबर को अचानक बंकर गिरने से बंकर के नीचे मजदूर दब गए इस हादसे में चार लोगो की मौत भी हो गई,खबर मिलते ही कई नेताओं का आना जाना शुरू हो गया था,वही अब इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन ने टीम गठित किया है,
जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लुण्ड्रा, जिला श्रम पदाधिकारी अंबिकापुर, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंबिकापुर और औद्योगिक एवं सुरक्षा अधिकारी अंबिकापुर बहादुर सिंह कंवर को शामिल किया गया है। जांच दल के द्वारा स्थल पर जाकर जांच की जाएगी और जांच के उपरांत जांच प्रतिवेदन दो दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपलब्ध करना होगा.