माँ महामाया एयरपोर्ट,दरिमा में सेकेंड टेस्टिंग के बाद अब जल्द शुरू की जाएगी नियमित उड़ान

माँ महामाया एयरपोर्ट,दरिमा में सेकेंड टेस्टिंग के बाद अब जल्द शुरू की जाएगी नियमित उड़ान

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के उत्तर के जिलों में औद्योगिकीकरण, व्यवसाय और पर्यटन को लेकर काफी संभावनाएं हैं। अम्बिकापुर में हवाई सेवाओं के प्रारंभ हो जाने से इन संभावनाओं को काफी बल मिलेगा। माँ महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में अलायंस एयर के 72 सीटर टेस्टिंग फ्लाइट के उतारे जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा संभाग के विकास संभावनाओं पर अपना यह मत दिया है। उन्होंने कहा है कि अलायंस एयर की इस सेकेंड टेस्टिंग फ्लाइट के बाद अम्बिकापुर से शिघ्र नियमित विमान सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद है। उन्होंने अम्बिकापुर से रायपुर, वाराणसी और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ान का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहते विगत वर्ष 43 करोड़ रुपए की लागत से माँ महामाया एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। सितंबर 2023 में DGCA की टीम के द्वारा अंतिम जांच के उपरांत से एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी। दिसंबर 2023 में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने इस हेतु तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अनुरोध किया था, जिसपर मार्च 2024 में एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया गया। अब अलायंस एयर के दूसरे टेस्टिंग फ्लाइट के साथ ही शीघ्र नियमित उड़ान प्रारंभ होने की संभावना है।