भव्य कलश यात्रा के साथ मगंलवार से भागवत कथा होगा प्रारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ मगंलवार से भागवत कथा होगा प्रारंभ

अंबिकापुर. लखनपुर प्राचीन शिव मंदिर में भागवत कथा अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज चित्रकूट धाम से श्रवण कराया जाएगा।

लखनपुर में भव्य भागवत कथा का आयोजन समस्त लखनपुर श्रद्धालुओं के द्वारा कराया जा रहा है। मंगलवार को भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। 300 से 500 के बीच माताएं बहने पीले वस्त्र धारण कर नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा लखनपुर के कृष्ण मंदिर (ठाकुर बड़ी )से प्रारंभ होकर बाजार पारा भवानी मंदिर, हॉस्पिटल रोड तथा मुस्लिम मोहल्ला होते हुए थाना चौक और गुदरी चौक होते हुए प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आरती पाठ के उपरांत कलश यात्रा की समापन किया जाएगा।

भागवत कथा के मुख्य वाचक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य बाल व्यास पंडित विवेक जी महाराज चित्रकूट धाम से प्रस्तुति दिया जाएगा। जिसमें समस्त क्षेत्रवासी इस भागवत कथा का आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भागवत कथा का श्रवण करें ।

भागवत कथा का वाचन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार 7 दिनों तक कथा वाचन किया जाएगा समय 3 बजे से 6:30 तक कथा का वाचन किया जाएगा भागवत कथा के समिति के द्वारा समस्त लखनपुर सहित आसपास के लोगों के श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु गण प्राचीन शिव मंदिर भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचें।

भागवत कथा की तैयारी काफी जोरों शोरों से की जा रही है जिसमें नगर के प्रतिष्ठित एवं जनप्रतिनिधियों सहित व्यवसायिकों तथा धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों का भी इस पूरे भागवत कथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है जिसमें युवाओं का भी प्रमुख भूमिका है।