छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग : दशहरे की खुशी मातम में तब्दील

सरगुजा. अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के ग्राम सिंगीटाना के समीप ट्रक की चपेट मे आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो है। घटना की सूचना मिलते ही दशहरा की खुशी मातम में बदल गया सूचना मिलते ही रावन दहन छोड़ गांव वाले लखनपुर अस्पताल पहुंचे पहुंचे। मृतक युवक की पहचान विवेक साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गुमगराकला थाना लखनपुर के रुप में हुई लखनपुर पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द किया है साथ ही दुर्घटना कारित ट्रक को कब्जे में लेकर पुलीस ने जांच शुरु की है।

वहीं आप को बता दे की मृतक युवक के पिता लखनपुर के गुमगरा कला निवासी रामकुमार साहू आसपास क्षेत्र के एक अच्छे जनप्रतिनिधि एवं युवा व्यवसायी के रूप में जाने जाते हैं उनके पुत्र विवेक साहू भी उनका कार्य में सहयोग प्रदान करते थे वह अंबिकापुर साई कॉलेज में अध्यनरत थे वह किसी काम को लेकर शनिवार की शाम 4 बजे अपने घर गुमगरा कला से स्कूटी में सवार होकर अंबिकापुर गया हुआ था अंबिकापुर से घर वापस आने के दौरान रात 8 बजे अंबिकापुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमाक 130 के ग्राम सिंगिंटाना में ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण अचानक के ट्रक में ब्रेक लगाने से स्कूटी सवार विवेक साहू ट्रक के पिछे जा टकराया घटना से युवक के सर में गंभीर चोट लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया सूचना उपरांत पुलिस डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आने के दौरान लखनपुर चंद्नई नदी पुल के पास युवक ने दम तोड़ दिया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते हैं गांव में दशहरे की खुशी मातम में बदल गया और जैसे तैसे मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन और रावण दहन किया गया।अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी सहित गांव वाले भी अस्पताल पहुंचे पूरी मामले की संज्ञान लिया गया और मृतक के पिता रामकुमार साहू को हिमत्त बढ़ाते हुए मदद करने का अश्वासन दिया गया।वही पुलिस ने दुर्घटना हुई ट्रक को भी अपने कस्टडी में लेकर जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button