छत्तीसगढ़

दुकान संचालक ने अंगूठा लगाकर नही दिया राशन,हितग्राही हो रहे परेशान

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगसी में लगभग 77 राशन कार्ड धारी को अगस्त माह का राशन नहीं मिला है सेल्समैन के द्वारा सभी राशन कार्ड धारी को फिंगर लगवा लिया गया है और कहा गया की 77 राशन कार्ड धारी को सितंबर माह में चावल का पूर्ति किया जाएगा सितंबर माह में राशन धारी ने सेल्समैन से अगस्त माह के बाकी चावल की मांग की लेकिन सेल्समैन ने चावल नहीं आया बोलकर चावल देने से इनकार कर दिया जिसका शिकायत ग्रामीणों के द्वारा फूड इंस्पेक्टर को आवेदन देकर राशन दिलवाने की बात कही है अन्यथा सेल्समैन के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात ग्रामीणों ने कही है ग्रामीणों का नाम उमाशंकर फुल सुंदरी, बसंती, धनेश्वरी, कुलेश्वरी, शिला ,गंगोत्री, बिंदेश्वरी, शिमला, अमृत, सुंदरबाई, माहेश्वरी, सूरज बाई, मानमती मनीकुवर,सीलो ,पुष्पा,गुरुवारी, सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

खाद्य निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रकरण दर्ज का एसडीएम कार्यालय में लंबित किया गया है जिसमें उचित कार्रवाई हो सके

Related Articles

Back to top button