छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद मैने आज तक कानून व्यवस्था को इतना बदहाल नहीं देखा -टी एस सिंहदेव
अंबिकापुर. छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद मैने आज तक कानून व्यवस्था को इतना बदहाल नहीं देखा है। छत्तीसगढ का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां अपराध सामान्य से हटकर घटित न हो रहा हो। स्व0 ईश्वर राजवाडे को श्रद्धांजली देने उसके निवास ग्राम सरईटिकरा पहॅुंचे टी0एस0 सिंहदेव ने छत्तीसगढ की बिगडती कानून व्यवस्था पर यह बयान दिया है। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को ईश्वर राजवाडे की रायपुर के तेलीबांधा में मेरिन ड्राईव तलाब के पास मोटरसायकल सवार 3 लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ के डीजीपी अशोक जुनेजा को फोन कर आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि आरोपी नशा करते थे। इसपर उन्होंने कहा कि नशे पे नियंत्रण नहीं होने के कारण भी अपराध की स्थिति खराब हो रही है। ईश्वर राजवाडे के घर पर छत्तीसगढ के रजवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन राजवाडे भी मौजूद थे, उन्होंने समाज की ओर से मांग की है कि ईश्वर राजवाडे के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिये। उन्होंने परिवार को 25 लाख के क्षतिपूर्ति देने के साथ ही मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ती देते हुए बच्चों को मुफ्त और उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। वहां मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रजवार समाज के द्वारा की जा रही मांग के साथ अपनी सहमति जताते हुए कहा है कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाउ पुत्र था। ऐसे में परिवार को संबल देने के लिये रजवार समाज के द्वारा की जा रही मांग एकदम सही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा भी मौजूद थे।