कक्षा 9वीं की छात्रा अपने पिता के साथ कर रही मैकेनिक का काम,यह बनने की है ख्वाहिश ख्वाहिश

कक्षा 9वीं की छात्रा अपने पिता के साथ कर रही मैकेनिक का काम,यह बनने की है ख्वाहिश ख्वाहिश

सरगुजा. कक्षा 9 वीं की छात्रा अपने पिता के साथ बाइक मैकेनिक का काम कर रही है। वह टू व्हीलर का जहां सर्विसिंग करती है वहीं अब वह टू व्हीलर, बाइक, स्कूटी जैसे वाहनों के इंजन का भी काम करना शुरू कर दी है और भविष्य में सपना है मैकेनिकल इंजीनियर बनने का। इस लड़की का नाम है लक्ष्मी दास। उम्र है 13 वर्ष। लक्ष्मी ने आखिरी कैसे शुरू की पढ़ाई के साथ अपना यह सफर और इस पर क्या कहते हैं उसके पिता और उससे बाइक बनवाने के लिए आने वाले लोग,लक्ष्मी के पिता पिछले 5 सालों से मोटर मैकेनिक का काम कर रहे हैं। लक्ष्मी के पिता गांव के रहने वाले हैं और वे यहां आकर मोटर मैकेनिक का काम शुरू किये। इसे देख-देख कर लक्ष्मी भी बाइक और दूसरे टू व्हीलर गाड़ियों के मरम्मत में जुट गई और देखते ही देखते पिछले 3 सालों के भीतर अब लक्ष्मी खुद सभी प्रकार के टू व्हीलर बाइक का सर्विसिंग सहित दूसरे काम कर ले रही है वह कहती है कि स्कूल में भी उसके शिक्षक उसकी तारीफ करते हैं तो वहीं उसकी सहेलियां भी उसी की तरह मोटर मैकेनिक बनना चाहती है।